कुरुक्षेत्र : हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में कस्बा पिहोवा के गंगहेड़ी-नारनौल नेशनल हाईवे-152 डी पर बुधवार शाम दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। संगत को लेकर जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ट्रॉली में सवार एक श्रद्धालु की ट्रक के टायर तले कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
मृतक की पहचान गुरप्रीत सिंह (36) निवासी गांव जयपुर जिला जींद के रूप में हुई है, जो खेती-बाड़ी का काम करता था। बताया गया है कि जींद जिले के धड़ाना और जयपुर गांवों से करीब 14 से अधिक श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर पंजाब के सरहिंद स्थित फतेहगढ़ साहिब गुरुद्वारा में तीन दिवसीय सेवा के लिए जा रहे थे। जैसे ही ट्रैक्टर-ट्रॉली पिहोवा की ओर हाईवे से नीचे उतर रही थी, उसी दौरान पीछे से आए लाल-सफेद रंग के ट्रक ने तेज गति से टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रॉली में बैठे श्रद्धालु सड़क पर गिर पड़े। इस दौरान गुरप्रीत सिंह के ऊपर से ट्रक का टायर गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में काबुल सिंह उर्फ पग्गा (45), काबुल सिंह (41), आज़ादपाल सिंह (20), अगमजोत सिंह (14) निवासी जयपुर तथा कुलदीप सिंह (37) निवासी धड़ाना शामिल हैं। राहगीरों की मदद से घायलों को पिहोवा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर जशदीप सिंह ने गुरप्रीत सिंह को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल काबुल सिंह और कुलदीप सिंह को कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी अस्पताल रेफर किया गया। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। थाना सदर पिहोवा पुलिस ने ट्रक नंबर के आधार पर मामला दर्ज कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

















