बहालगढ़ फ्लाईओवर पर ट्रक डिवाइडर से टकराया, शॉर्ट सर्किट से लगी आग

0
SHARE

सोनीपत : सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 44 पर उस समय सनसनी फैल गई, जब एक डिवाइडर से टकराकर एक ट्रक में आग लग गई और देखते ही देखते ट्रक जलकर खाक हो गया। आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मौके पहुंचे और ट्रक में लगी आग पर काबू पाया। हालांकि ट्रक चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई।

जानकारी के अनुसार सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 44 पर बहालगढ़ फ्लाईओवर पर एक ट्रक अचानक से अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। इस टक्कर के बाद ट्रक में भयंकर आग लग गई। ट्रक की टक्कर के बाद ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि ट्रक में शॉर्ट सर्किट से ट्रक में आग लगी।

वहीं, ट्रक में आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और ट्रक में लगी आग पर काबू पाया। इसके बाद नेशनल हाईवे पेट्रोलिंग के कर्मचारियों ने ट्रक को हाइवे से साइड किया और जाम को खुलवाया। इसको लेकर नेशनल हाईवे पेट्रोलिंग के कर्मचारी ने कहा कि ट्रक में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंच ट्रक में लगी आग पर काबू पाया और ट्रक को हाइवे से साइड किया। उन्होंने कहा कि ड्राइवर सुरक्षित है।