रेवाड़ी में ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, एक की मौके पर मौत

SHARE

रेवाड़ी : हरियाणा के रेवाड़ी जिले में नेशनल हाईवे-11 पर बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां ट्रक ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान 52 वर्षीय ए़डवोकेट समय प्रकाश के रूप में हुई। मृतक अपने भाई के साथ नारनौल की ओर स्थित अपने पैतृक गांव पीथड़ावास जा रहे था। दोनों जैसे ही कनूका फ्लाईओवर की ओर मुड़े, तभी दिल्ली-जयपुर हाईवे को जोड़ने वाले बाईपास की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक का टायर उनके ऊपर चढ़ गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही रामपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर रेवाड़ी नागरिक अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक समय प्रकाश रेवाड़ी कोर्ट में एडवोकेट के रूप में कार्यरत थे। उनकी असामयिक मौत से अधिवक्ता समाज और परिवार में मातम छाया हुआ है। जांच अधिकारी एएसआई ललित ने बताया कि हादसे के बाद ट्राला चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।