यमुनानगर में कावड़ियों की गाड़ी तोड़ने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, सीसीटीवी में कैद हुई थी घटना

SHARE

यमुनानगर: हरनौली गांव के पास कावड़ियों की गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना दो दिन पहले उस समय हुई जब कावड़ियों का एक समूह रात में विश्राम के लिए एक पेट्रोल पंप पर रुका हुआ था।

पुलिस के अनुसार, चार युवकों ने पेट्रोल पंप पर खड़ी कावड़ियों की गाड़ी में तोड़फोड़ की थी। यह पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) अमरेंद्र सिंह ने बताया कि घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। ASP ने यह भी आश्वासन दिया कि कावड़ियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि कावड़ मार्गों पर 24 घंटे पुलिस गश्त की जा रही है ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।