रेवाड़ी। क्राइम ब्रांच रेवाड़ी की टीम ने सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में घुसकर महिलाओं का यौन उत्पीड़न व लूटपाट करने के मामले में दो और आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान जिला फरीदाबाद के गांव कुरेशीपुर के रहने वाले टीटू व जिला हिसार के गांव नारनौंद नजदीक पुराना बिजली घर के रहने वाले मदन के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में दो आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। क्राइम ब्रांच की टीम का नेतृत्व निरीक्षक सुमेर सिंह ने किया।
कुछ बदमाश उनके कमरे घुस आए
पुलिस के अनुसार चार अप्रैल को सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक महिला ने बताया था कि 3/4 अप्रैल की रात को वह परिवार सहित घर के चौबारे में सोए हुए थे। उसके सास-ससुर किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे। रात को अचानक से कुछ बदमाश उनके कमरे घुस आए। सभी के हाथों में पिस्टल व अन्य तेजधार हथियार थे।
अश्लील वीडियो वायरल करने की दी धमकी
आरोपितों ने शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी और उनके मोबाइल भी छीन लिए। इसके बाद आरोपितों ने घर में मौजूद उसकी ननद व उसका का यौन उत्पीड़न कर, अश्लील वीडियो भी बना ली। उनके घर से लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए और उनके घर से सीसीटीवी का सेटअप बाक्स भी उखाड़ कर ले गए। आरोपितों ने उनकी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी।
दो आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार किया
पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ थाना सदर रेवाड़ी में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर दो आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले रेवाड़ी क्राइम ब्रांच ने शनिवार को दो अन्य आरोपित जिला फरीदाबाद के गांव कुरेशीपुर निवासी टीटु व जिला हिसार के गांव नारनोद नजदीक पुराना बिजली घर निवासी मदन को भी गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने आरोपितों को अदालत में पेशकर पूछताछ के लिए पांच दिन का रिमांड लिया है।