दो भाइयों ने नंदी सांड को बेरहमी से पीटा, फिर जमीन में दबाया… दोनों पर केस दर्ज

0
SHARE

पानीपत:  पानीपत के गांव पलडी की महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती में एक नंदी सांड की संदिग्ध हालात में मौत होने का मामला सामने आया है। आरोप है कि बस्ती के ही दो भाईयों ने नंदी सांड को इतना पीटा की, जिससे उसकी मौत हो गई।

दोनों ने रविवार रात सांड को वहां पर बस्ती में ही जमीन में दबा दिया। गांव पलडी के सरपंच अशोक को किसी ग्रामीण ने इस बारे में सूचना दी। इसके बाद सरपंच ने सोमवार को दोनों की इसराना थाना पुलिस को शिकायत दी गई। सरपंच ने बताया कि बस्ती के दो युवकों ने सांड की इतनी ज्यादा पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई। युवकों ने सांड को वहां पर जमीन में दबा दिया है।

इसराना थाना पुलिस ने सरपंच की शिकायत के आधार पर दोपहर बाद विशाल व मोहित के खिलाफ हरियाणा गौवंश संरक्षण एंड गौवंश संवर्धन अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम व भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया। जमीन में दबाए गए नंदी सांड को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया और पशु चिकित्सक द्वारा पोस्टमार्टम करवाया गया।

इस बारे में इसराना थाना प्रभारी महिपाल ने बताया कि सरपंच की शिकायत के आधार पर दो युवकों विशाल व मोहित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।