हरियाणा के झज्जर की दो बेटियां बनीं लेफ्टिनेंट, सफलता पर बधाइयों की लगी झड़ी

SHARE

झज्जर : अब लड़कियां लड़कों से कहीं भी पीछे नहीं हैं। हरियाणा के झज्जर जिले की दो बेटियां भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनीं हैं। इस उपलब्धि से गांव में खुशी का माहौल है। बता दें कि गांव उखलचना कोट की निशु फसलवाल और गांव बिरोहड़ की बेटी मिनी सहरावत का चयन भारतीय सेना में बतौर लेफ्टिनेंट हुआ है।

निशु के पिता सूबेदार विनोद कुमार ने बताया कि निशु को बचपन से ही देश की वर्दी का शौक था।यह हमारे लिए नहीं बल्कि पूरे गांव और जिले के लिए गर्व की बात है। य़ह जज्बा दादा कैप्टन दिलपत सिंह, पिता सूबेदार विनोद कुमार से मिला। निशु के दादा, ताऊ और पिता आर्मी में मेडिकल कोर में थे।

वहीं गांव बिरोहड़ निवासी मिनी सहरावत का चयन भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में हुआ है। उन्होंने चार साल पहले ऑल इंडिया रैंक वन से लिखित परीक्षा पास की थी। आज बेस्ट कैडेट का अवार्ड दिल्ली परेड ग्राउंड में हासिल किया। दिल्ली परेड ग्राउंड में लेफ्टिनेंट रैंक से कमिशनिंग प्राप्त की। इनकी पहली पोस्टिंग जम्मू मिलिट्री अस्पताल में रहेगी।