कैथल: पूंडरी के गांव करोड़ा के पास 152डी पर शनिवार सुबह करीब 7 बजे सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दूसरा युवक घायल हो गया। मृतक की पहचान लालड़ू (मोहाली) निवासी दलजीत सिंह (26) के रूप में हुई है। मृतक का दोस्त गुरदयान हादसे में घायल हुआ है।
घायल गुरदयान ने बताया कि वह और उसका दोस्त दलजीत जयपुर घूमने के लिए गए थे। शुक्रवार को रात करीब 12 बजे जयपुर से वापस गांव जाने के लिए अपनी गाड़ी में चल पड़े थे। वह गाड़ी चला रहा था और दलजीत साइड की सीट पर बैठा था। जैसे ही वे गांव करोड़ा के पास पहुंचे तो 152डी पर गैस सिलैंडर से भरे एक कैंटर चालक ने अचानक से लाइन बदल दी। अचानक से कैंटर उनकी गाड़ी के आगे आ गया, जिससे गाड़ी कैंटर के पीछे जा घुसी। हादसे में साइड सीट पर बैठे दलजीत सिंह की मौत हो गई और उसे भी गंभीर चोट लगी। हादसे की सूचना मिलने के बाद पूंडरी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।
मां-बाप का इकलौता बेटा था दलजीत
हादसे में जान गंवाने वाला दलजीत मां-बाप का इकलौता बेटा था। करीब 3 साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। अब वह अपने पीछे करीब ढाई साल के बेटे तनवीर और पत्नी को भी छोड़ गया है। वह गांव के पास ही एक आढ़ती के पास मुनीम की नौकरी करता था। दलजीत के पिता ध्यान सिंह दमकल विभाग से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। अब घर की सारी जिम्मेदारी दलजीत पर ही थी। जांच अधिकारी एस.आई. हरपाल ने बताया कि गुरदयान की शिकायत पर कैंटर चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।