आपस में झगड़ा कर रहे थे दो दोस्त, मौके पर पहुंची पुलिस तो युवकों ने पुलिसकर्मियों को ही पीटा

SHARE

गुड़गांव : गुड़गांव में दो दिन से पुलिसकर्मियों की पिटाई किए जाने के मामले लगातार आ रहे हैं। पिछले दो दिनों में तीसरा मामला है जब पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता करने के साथ ही मारपीट की गई हो। देर रात को सामने आया तीसरा मामला बादशाहपुर थाना क्षेत्र का है। यहां झगड़े की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची इमरजेंसी रेस्पांस व्हीकल (ERV) पर तैनात पुलिसकर्मियों को दो दोस्तों ने पीट दिया। बादशाहपुर थाना पुलिस ने घायल पुलिसकर्मी की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, ईएसआई सुभाष चंद ने बादशाहपुर थाना पुलिस को दी शिकायसत में बताया कि वह ईआरवी 290 पर बतौर इंचार्ज तैनात हैं। उन्हेंं कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि फाजिलपुर में दो पक्षों में झगड़ा हो गया। जब मौके पर पहुंचे तो पाया कि एक महिला एवं पुरूष दोनों ही शराब के नशे में धुत हैं और उनके बीच कोई विवाद हो गया। दोनों काे जब पुलिस समझा रही थी तो दोनों ने नशे में पुलिसकर्मियों के साथ न केवल धक्कामुक्की करनी शुरू कर दी बल्कि पुलिसकर्मियों को पीटना भी शुरू कर दिया। इस पर दोनों को काबू किया गया। पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपियों की पहचान मूल रूप से एटा उत्तर प्रदेश निवासी शिव कुमार व गीता के रूप में हुई। दोनों ही फाजिलपुर में किराए पर रहते हैं। दोनों के खिलाफ बादशाहपुर थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। बादशाहपुर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 121(1), 121(2), 132, 221, 3(5) के तहत केस दर्ज कर लिया है। वहीं, पुलिस की मानें तो दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इससे पहले गांव भोंडसी में भी दो पक्षों में हुए झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुंची ईआरवी टीम के साथ भी एक व्यक्ति ने मारपीट की। युवक एक पुलिसकर्मी के सिर पर हथौड़ा मारकर फरार हो गया। भोंडसी थाना पुलिस ने भले ही शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया हो, लेकिन अब तक आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है।

इससे पहले रविवार देर रात को होंगकोंग बाजार के पास चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों से कार सवार युवक-युवती ने अभद्रता की थी। पुलिसकर्मियों ने जब उनसे गाड़ी के दस्तावेज मांगे तो गाड़ी में मौजूद युवती पुलिस पर भड़क गई। दोनों ही युवक व युवती शराब के नशे में धुत थे जिन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ धक्कामुक्की भी की। इस पर पुलिस ने उन्हें काबू किया तो सामने आया कि युवक एक कंपनी में साॅफ्टवेयर इंजीनियर है तो युवती उसकी कंपनी में ग्राफिक्स डिजाइनर है। मामले में सेक्टर-56 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।