हिसार।
हिसार में अंगीठी जलाकर सोए 2 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। दोनों ने ठंड से बचने के लिए रात को पड़ोसी से अंगीठी ली थी। जिसे कमरे में जलाकर वे सो गए। सुबह कमरा न खुलने पर पड़ोसी उन्हें देखने पहुंचे, लेकिन कमरा अंदर से बंद था। इसके बाद उन्होंने दरवाजा तोड़ा और उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
इसके बाद उन्होंने डायल 112 को सूचना दी। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लिया। मृतकों की पहचान तवरेज मोहम्मद (27) और शिव धनी (40) निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। शिव विवाहित था, जबकि तवरेज अविवाहित था।
तवरेज मोहम्मद और शिव धनी काफी समय से हिसार कैंट के नजदीक रेलवे कॉलोनी में किराए के कमरे में रहते थे। दोनों कंप्यूटर क्रेन ऑपरेटर के तौर पर कार्य करते थे। उनका काम सात रोड रेलवे स्टेशन पर माल गाड़ियों में आने वाले सामान को क्रेन द्वारा उतारने का था। बीती रात यानी शनिवार रात को सर्दी ज्यादा थी। पड़ोसी से अंगीठी मांगकर उसे रात 11 बजे कमरे में जलाकर सो गए। कमरा पूरी तरह से बंद होने के चलते अंगीठी से निकलने वाली जानलेवा गैस बाहर नहीं निकल पाई। जिसके चलते दोनों का दम घुट गया।
सुबह कमरे में कोई हलचल न होने के कारण और कमरा बंद होने के चलते पड़ोस में रहने वाले मनोज और विजय मिश्रा मौके पर पहुंचे, लेकिन उन्हें अंदर से कमरा बंद मिला। उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन किसी ने नहीं खोला। इसके बाद आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद उन्हें दोनों के साथ अनहोनी का शक हुआ। इसके बाद दरवाजा तोड़ अंदर गए तो दोनों बैड पर मरे मिले।
सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया। पुलिस मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर ही आगामी कार्रवाई करेगी।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal