जहरीली शराब कांड में 2 और पकड़े

344
SHARE

अंबाला।

हरियाणा में जहरीली शराब से 22 लोगों की मौत मामले में मास्टरमाइंड मोगली ने रिमांड के दौरान 2 साथियों के नाम उगले। जिसके बाद पुलिस ने रेड कर इन दोनों साथियों को भी पकड़ लिया है। ये आरोपी करनाल और दिल्ली से पकड़े हैं। इस दोनों स्थानों पर शहजादपुर CIA टीम मोगली को साथ लेकर पहुंची थी। पुलिस ने अभी इन आरोपियों के नाम सार्वजनिक नहीं किए हैं। उधर, विपक्ष भी सरकार पर हमलावर हो गया है। आम आदमी पार्टी आज यमुनानगगर में प्रदर्शन कर रही है। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता और अशोक तंवर लघु सचिवालय पहुंच DC को ज्ञापन सौंपेंगे। इससे पहले AAP हरियाणा सीएम का पुतला फूंकेगी।

बता दें कि अंबाला में तैयार हुई जहरीली शराब ने अंबाला ही नहीं यमुनानगर में भी कहर बरपाया है। अभी तक 22 लोग दम तोड़ चुके हैं, कई लोगों की संदिग्ध मौत हो चुकी है। अंबाला पुलिस मास्टरमाइंड अंकित उर्फ मोगली को 6 दिन के रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ में जुटी है। मास्टमाइंड मोगली ने यू-ट्यूब पर शराब बनानी सीखी थी।

वहीं, यमुनानगर पुलिस जहरीली शराब बेचने के मामले में (थाना फर्कपुर में दर्ज) आरोपी मांगे राम, गौरव और प्रदीप को दोबारा 2 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ में जुटी है। यमुनानगर पुलिस द्वारा पूछताछ में खुलासा हुआ है कि अंबाला से 200 पेटी नहीं, बल्कि 3 बारी में 227 पेटी सप्लाई हुई थीं। 8 नवंबर को जहरीली शराब से मौत होने की खबर मिलने के बाद आरोपी निशांत ने खेतों में शराब की 110 पेटी आग के हवाले कर नष्ट कर दी थीं।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal