प्राइमरी शिक्षकों के लिए शुरू किए गए दो नए ऑनलाइन कोर्स, एक महीने में इन्हें पूरा कर लेना होगा सर्टिफिकेट

SHARE

 गुरुग्राम: हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से निपुण हरियाणा मिशन के तहत प्राथमिक कक्षा के शिक्षकों को दो नए कोर्स कराए जाएंगे।

पहला कोर्स प्राथमिक कक्षाओं में साहित्य और दूसरा कोर्स समय प्रबंधन का है। यह दोनों कोर्स दीक्षा पोर्टल पर उपलब्ध है। इस संबंध में परिषद ने निर्देश जारी कर दिया हैं।

निर्देश के मुताबिक बुनियादी शिक्षा बेहतर बनाने के लिए नए कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। दीक्षा एप पर 11 जुलाई से कोर्स ऑनलाइन उपलब्ध हैं, शिक्षकों को 12 अगस्त कर कोर्सों को पूरा करना होगा।

कोर्स शुरू करने से पहले सभी शिक्षक अपना प्रोफाइल अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि ऑनलाइन सर्टिफिकेट लेने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न आए।

इन कोर्स के माध्यम से छात्रों के शिक्षा स्तर के मूल्यांकन से लेकर उनको समझने में शिक्षकों को आसानी रहेगी। बेहतर समझ विकसित हो सकेगी। किस प्रकार से छात्रों को आसान तरीके से पढ़ाया जाए।

एप के जरिये शुरू किए गए ऑनलाइन कोर्स में शिक्षकों को ऑडियो और वीडियो दोनों आप्शन मिलेंगे। इस सत्र में इससे पहले भी शिक्षकों को ऑनलाइन गेमिंग को लेकर प्रशिक्षित किया गया था।

जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदु बोकन ने बताया कि इस संबंध में सभी प्राथमिक शिक्षकों को सूचना दी गई है। शिक्षकों से अपनी प्रोफाइल अपडेट करने के भी निर्देश दिए गए हैं।