भिवानी में 5 स्कूटी समेत 2 चोर गिरफ्तार

138
SHARE

भिवानी।
भिवानी जिले के बवानीखेड़ा में पुलिस ने स्कूटी चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि तीसरा चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों चोरों से पांच स्कूटी बरामद की है, तीसरे चोर को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इन चोरों से और भी चोरियों के खुलासे की उम्मीद है।
बवानी खेड़ा में आए दिन इलैक्ट्रिक स्कूटी चोरी होने से कस्बा में खौफ फैला हुआ था। पुलिस ने भी अपना अभियान तेज किया हुआ था। मंगलवार को पुलिस ने लोहारी जाटू से दो व्यक्तियों को शक के आधार पर गिरफ्तार किया व उनके गुप्त ठिकानों से स्कूटी बरामद की है। चोरों को गिरफ्तार कर पांच स्कूटी बरामद की, हालांकि तीसरा चोर फरार है। बरामद की गई स्कूटी गुलाब सिंह पार्क, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, एचडीएफसी बैंक से चोरी की हुई है।
बरामद की गई स्कूटी को थाना कार्यालय में लाया गया। तीनों चोरों में एक संदीप के खिलाफ पहले भी चोरी का मामला दर्ज है। थाना प्रभारी मुरारी लाल ने बताया कि पुलिस के पास सीसीटीवी फुटेज भी थी और चोरों पर अंकुश के लिए टीमें बनाई गई थी। तीनों चोर लोहारी जाटू के ही है जिनमें संदीप, फक्कड़ उर्फ संदीप, अक्षय उर्फ अजय हैं। दोनों संदीप को गिरफ्तार कर लिया। अक्षय उर्फ अजय फरार है।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal