सिरसा:
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा का आज सिरसा में सम्मान समारोह था। उनके कार्यक्रम में पहुंचने से पहले ही वहां हंगामा हो गया। दरअसल दो युवक मंत्री जी के कार्यक्रम में शामिल होना चाहते थे लेकिन बताया जा रहा है कि आयोजकों के साथ किसी बात को लेकर दोनों युवकों की बहस हो गई और ।
आयोजकों ने दोनों युवकों को मंत्री जी के कार्यक्रम में शामिल होने से साफ़ तौर पर मना कर दिया जिसके बाद दोनों युवक भी गुस्से में आ गए और आयोजकों के साथ जमकर बहस करने लग गए।
पुलिस मौके पर थी और दोनों युवकों को पुलिस द्वारा भी समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन दोनों युवक पुलिस के समझाने के बावजूद शांत नहीं हुए । दोनों ने पुलिस के साथ ही धक्का मुक्की की। फ़िलहाल पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है।
मीडिया से बातचीत करते हुए युवक ने बताया कि कुछ लोगों ने उनको कार्यक्रम से बाहर निकाल दिया और उसके बाद उनके साथ हाथापाई भी की गई है। वहीं शहर थाना प्रभारी सत्यवान से जब इस मामले को लेकर पूछा गया तो जनाब भी मामले से पल्ला झाड़ते ही नजर आए। थाना प्रभारी सत्यवान का कहना है कि जब मामला पता चलेगा तब मीडिया को बता दिया जाएगा।