सोनीपत : हरियाणा के सोनीपत में उस समय सनसनी फैल गई जब सोनीपत से गुजरने वाले रेलवे ट्रैक पर अलग अलग दो स्थानों पर ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। पहला हादसा रोहतक रोड फ्लाईओवर के नजदीक हुआ , जिसमें युवक की पहचान नहीं हो पाई तो दूसरा हादसा शनि मंदिर के पास हुआ जहां एक राज मिस्त्री की मौत ने सनसनी फैला दी।सोनीपत जीआरपी थाना पुलिस दोनों हादसों की गंभीरता से जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत जीआरपी थाना पुलिस को अल सुबह सूचना मिली थी कि रोहतक रोड फ्लाईओवर के पास एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया है तो पुलिस मौके पर पहुंची तो उसका शव नग्न अवस्था में था पुलिस इस को एक अन्य सूचना मिली कि शनि मंदिर के पास एक ट्रेन की चपेट में आने से ईदगाह कॉलोनी के रहने वाले सलमान नाम के राज मिस्त्री की मौत हो गई, पुलिस अब इन दोनों हादसों की गंभीरता से जांच कर रही है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवाया गया है और मृतक युवक की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
सोनीपत जीआरपी थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि हमें ट्रेन चालक ने सूचना दी कि रोहतक रोड फ्लाईओवर के पास मस्जिद के नजदीक एक युवक ट्रेन की चपेट में आया है तो पुलिस वहां पहुंची लेकिन युवक नग्न अवस्था में था उसके पास कोई कागजात नहीं मिला तो दूसरा हादसा शनि मंदिर के पास हुआ जहां सलमान निवासी ईदगाह कॉलोनी जोकि राज मिस्त्री का काम करता था वह भी ट्रेन की चपेट में आया और उसकी भी मौत हो गई, दोनो हादसों की जांच की जा रही है।