कंपनी कर्मी सहित दो युवकों ने फांसी लगाकर की जीवनलीला समाप्त

SHARE

गुड़गांव: सदर थाना क्षेत्र में दो युवकों ने अलग-अलग स्थानों पर फांसी लगाकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। एक युवक प्राइवेट कंपनी में काम करता था, जबकि दूसरा फूल बेचने का काम करता था और कुछ दिन से बीमार चल रहा था। पत्नी उसे डॉक्टर के पास ले जाना चाहती थी, लेकिन वह जाना नही चाहता था। इसी बात को लेकर फंदा लगा लिया।

सदर थाना के जांच अधिकारी एएसआई मनजीत ने बताया कि इस्लामपुर गांव निवासी शाभित (30 वर्ष) गुरुग्राम में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। वह शादीशुदा था, लेकिन बच्चे नहीं थी। मनजीत ने शनिवार सुबह घर में ही फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। सूचना के बाद पुलिस ने युवक के शव को फंदे से उताकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वहीं दूसरा मामला सेक्टर-48 स्थित टीकरी गांव का है। यहां नारायण (35 वर्ष) फूल बेचने का काम करता था। वह कुछ दिन से बीमार था। उसकी पत्नी उसे डॉक्टर के पास जाने के लिए कह रही थी। इसी बात को लेकर उसने फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया।