तोशाम। क्षेत्र के गांव खानक में रविवार रात करीब 12 बजे पिंजोखरा मोड़ के पास जेसीबी चालक पर दो युवकों द्वारा जान से मारने की नीयत से फायरिंग किए जाने का मामला सामने आया है। फायरिंग में गोली जेसीबी के शीशे पर लगी जिससे शीशा टूट गया जबकि चालक इस जानलेवा हमले में बाल-बाल बच गया। सूचना मिलने पर तोशाम थाना प्रभारी और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। वहीं वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग गए। पुलिस ने चालक की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खानक निवासी साहिल ने तोशाम पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मीनू स्टोन क्रशर पर हेल्पर की नौकरी करता है। रविवार रात वह जेसीबी मशीन में रेत (डस्ट) लोड कर श्रीराम आशीर्वाद क्रशर से मीनू क्रशर की ओर जा रहा था। जब वह खानक–पिंजोखरा रोड पर होटल के नजदीक पहुंचा तो वहां पिंजोखरा निवासी विकास व अन्य युवक खड़े थे। जैसे ही वह वहां से गुजरा विकास ने अपने हाथ में लिए पिस्तौल से उसे जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। गोली जेसीबी की खिड़की के शीशे पर लगी जिससे शीशा टूट गया और वह बाल-बाल बच गया। उसने बताया कि वह डर के मारे जेसीबी को वहां से भगा कर मीनू स्टोन क्रशर पर पहुंचा जिसके बाद वह काफी घबरा गया और घटना की शिकायत पुलिस को दी।
सूचना मिलने पर तोशाम थाना प्रभारी और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की छानबीन की। इस संबंध में तोशाम थाना प्रभारी महाबीर सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

















