यमुनानगर : यमुनानगर जिले में नदी और नहर में युवकों के डूबने की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। पवित्र स्थल आदिबद्री घूमने गए दो दोस्तों की सोम नदी में डूबने से मौत हो गई है, जिसमें से एक का शव सोमवार को बरामद कर लिया गया जबकि दूसरे युवक का करीब 35 घंटे बाद 27 किलोमीटर दूर जाकर झाड़ियां से बरामद किया गया। शव परिजनों को सौंप दिया है। जहां यमुनानगर में उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मरने वाले युवकों में एक यमुनानगर के गांव नगली 264 गांव तो दूसरा अंबाला के मुलाना का रहने वाला था।
मंत्रा देवी मंदिर में माथा टेकने पहुंचे थे दोनों दोस्त
जानकारी के अनुसार यमुनानगर के ऐतिहासिक आदिबद्री घूमने गए दोनों दोस्त रोबिन राणा और राहुल आदिबद्री में मंत्रा देवी मंदिर में माथा टेकने पहुंचे तो दोनों सोम नदी में नहाने चले गए। रोबिन राणा यमुनानगर जिले के नगली 264 गांव का रहने वाला था। रोबिन राणा की बॉडी तो सोमवार को बरामद हो गई थी, लेकिन अंबाला के रहने वाले राहुल की बॉडी आदिबद्री से करीब 27 किलोमीटर दूर बसातियांवाला गांव के पास सोम नदी की झाड़ियां में फंसी मिली। रंजीतपुर चौकी के पुलिसकर्मी रविवार से राहुल की बॉडी की तलाश कर रहे थे। जैसे ही पुलिस को डेड बॉडी की सूचना मिली तो पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। बारिश की वजह से पुलिस को शव के रेस्क्यू करने में काफी दिक्कत आई।
मृतक राहुल के भाई साहिल बिंदल ने बताया कि उसकी उम्र 32 साल थी वह अपने दोस्त के साथ आदिबद्री माथा टेकने के लिए आया था। नहाने के लिए जैसे ही वह सोम नदी में गया तो वह डूब गया। आज उसका शव बरामद हुआ है। बता दें राहुल जगाधरी मे कोर्स कर रहा था साथ ही मुलाना के सिविल अस्पताल में नौकरी भी करता था। पिता की 28 साल पहले मौत हो चुकी है वह घर का बड़ा बेटा भी था।
27 किलोमीटर दूर जाकर झाड़ियां में राहुल की बॉडी बरामद
बिलासपुर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि रॉबिन राणा की बॉडी तो सोमवार को मिल गई थी, लेकिन राहुल की बॉडी लिए हम लगातार रेस्क्यू कर रहे थे। करीब 27 किलोमीटर दूर जाकर उनकी बॉडी झाड़ियां में बरामद हुई है। राहुल की बॉडी को ट्रैक्टर की मदद से सोम नदी से गांव तक पहुंचाया गया। फिलहाल राहुल के शव को यमुनानगर के मोर्चरी हाउस में पहुंचा दिया गया है जहां उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा।