भर्तियां रूकने से सड़कों पर उतरे बेरोजगार, पुलिस से झड़प

27
SHARE
चंडीगढ़।
हरियाणा में सरकारी भर्ती पर रोक लगने से नाराज बेरोजगार युवा सड़कों पर उतर आए। इसका विरोध करने के लिए हरियाणवी बेरोजगार युवा चंडीगढ़ में MLA हॉस्टल पहुंचे। जहां से उन्होंने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के आवास का घेराव का ऐलान किया। रास्ते में कूच के दौरान युवाओं को रोकने के लिए चंडीगढ़ पुलिस की युवाओं से झड़प हो गई। पुलिस ने हालात बिगड़ते देख वाटर कैनन का भी प्रयोग किया। इस दौरान कई युवा घायल भी हो गए।
झड़प के दौरान युवाओं की पुलिस से धक्का-मुक्का भी हुई। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कई युवाओं को हिरासत में भी ले लिया।
भारत चुनाव आयोग (ECI) ने कांग्रेस सांसद जयराम रमेश की शिकायत का संज्ञान लेते हुए राज्य में विधानसभा चुनाव पूरा होने तक हरियाणा में चल रही भर्ती प्रक्रिया के परिणाम की घोषणा पर रोक लगा दी है। आयोग ने HSSC द्वारा हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल के 5600 पदों, TGT और PTI के 76 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पर यह कार्रवाई की है।
इस फैसले पर हरियाणा भाजपा ने कांग्रेस को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- हरियाणा के युवा कृपया ध्यान दें, एक बार फिर कांग्रेस के भर्ती रोको गैंग ने हरियाणा के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर लगी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में कांग्रेस सांसद ने शिकायत की थी। शिकायत के बाद आयोग ने राज्य सरकार से इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी, जिसकी जांच के बाद राज्य सरकार द्वारा दिए गए तथ्यों का पता लगने पर आदर्श आचार संहिता (MCC) का भर्ती प्रक्रिया में कोई उल्लंघन नहीं मिला है।
तथ्यों की जांच में आयोग ने पाया है कि भर्ती प्रक्रिया चुनाव की घोषणा से पहले शुरू की गई थी। मौजूदा MCC निर्देशों के तहत है, जहां वैधानिक अधिकारी अपना काम जारी रख सकते हैं।हालांकि, समान अवसर बनाए रखने के लिए और यह सुनिश्चित करने के लिए कि किसी को कोई अनुचित लाभ न मिले, इसे देखते हुए ECI ने निर्देश दिया है कि संबंधित अधिकारियों (HSSC और HPSC) द्वारा इन भर्ती के परिणामों की घोषणा विधानसभा चुनाव पूरे होने तक न की जाएगी। हरियाणा कांग्रेस ने HSSC की ओर से निकाली गईं खेल डिपार्टमेंट में 76 पदों पर भर्ती पर सवाल उठाए थे। इसके अलावा कांग्रेस ने हरियाणा पुलिस की 5600 कॉन्स्टेबल भर्तियों के नोटिफिकेशन को लेकर भी शिकायत की थी। कांग्रेस की ओर से कहा गया था कि इन भर्तियों का नोटिफिकेशन आचार संहिता लगने के बाद जारी किया गया था।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal