सोनीपत।
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने बुधवार को कांग्रेस के गढ़ सोनीपत में राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश के बाहर जाकर देश के बारे में गलत बातें कर रहे हैं और वे देश का नेतृत्व संभालने के लायक नहीं हैं। पहलवानों के मामले में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गृहमंत्री से मुलाकात के बाद उनका मामला समाधान के नजदीक है। उन्होंने जजपा से गठबंधन को मजबूरी बताया।
डा. संजीव बालियान बुधवार को सोनीपत के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पहुंचे। बीजेपी के 9 साल के कार्यकाल के विकास कार्यों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मंत्री बालियान ने कहा कि पूरे विश्व में देश की इकोनॉमी सबसे बेहतर स्थिति में है। देश की डेवलपमेंट के साथ-साथ गरीब लोगों का कल्याण करना सरकार का फोकस रहा है। सोनीपत लोकसभा में 12 नेशनल हाईवे निकाले गए हैं, वही 8 जींद में बनाए गए हैं। देश के प्रधानमंत्री को प्रत्येक वर्ग में युवा बुजुर्ग के किसान और महिलाओं की चिंता है। 9 साल के विकास उपलब्धि को लेकर जनता के बीच जाएंगे।
डॉ संजीव बालियान ने यह भी कहा कि देश में 23 फसलों को एमएसपी पर खरीदा जाता है और जिसमें 22 फसलें हरियाणा में पैदा होती है। उन्होंने प्रदेश में जजपा से गठबंधन को लेकर कहा कि हमारा गठबंधन सरकार चलाने को लेकर है। बीजेपी चुनाव साथ नहीं लड़ती है, लेकिन पिछले दिनों सरकार बनाने के लिए स्थिति ऐसी बनी कि गठबंधन करना पड़ा।
उन्होंने बताया कि जेजेपी और बीजेपी अलग-अलग पार्टी है और दोनों पार्टियों की नीतियां अलग-अलग हैं। पहलवानों को लेकर उन्होंने कहा कि जो भी परिस्थितियां बनी वह दुर्भाग्यपूर्ण है और पहलवान हमारे देश की शान है। गृहमंत्री से मुलाकात के बाद पहलवानों के मामले में समाधान के नजदीक हैं। पहलवानों से लाड और लगाव हमेशा से रहा है।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal