हरियाणा : चंडीगढ़ नगर निगम ने शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए 16 नवंबर से एक अनोखा और सख्त अभियान शुरू किया है। आयुक्त के निर्देश पर चलाए जा रहे इस विशेष स्वच्छता प्रवर्तन अभियान के तहत सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंकने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। अभियान की खास बात यह है कि निगम की टीम मौके पर पहुंचकर ढोल बजाकर पहुंच रही है और फिर वहीं पर चालान जारी करती है। निगम का मानना है कि यह तरीका लोगों में शर्मिंदगी के साथ जागरूकता भी पैदा करेगा, जिससे वे सफाई नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित होंगे।
मनीमाजरा में 13,401 रुपये का चालान
अभियान के दौरान मनीमाजरा में एक परिवार पर 13,401 रुपये का चालान लगाया गया। आरोप है कि परिवार ने खुले में कचरा फेंका था, जिसकी वीडियो किसी व्यक्ति ने बनाकर नगर निगम को भेज दी। वीडियो की पुष्टि के बाद टीम मौके पर पहुंची और ढोल बजाकर चालान थमा दिया।
कैसे काम कर रही है ‘ढोल चालान ड्राइव’
- नगर निगम की स्पेशल टीमें अलग-अलग सेक्टरों में गश्त कर रही हैं।
- सार्वजनिक स्थान पर कचरा फेंकते ही टीम ढोल बजाकर लोगों का ध्यान खींचती है।
- मौके पर ही चालान काटकर कचरा फैलाने वालों को उसकी कॉपी दी जाती है।
- लोगों को यह भी समझाया जाता है कि गंदगी से शहर की छवि और स्वास्थ्य दोनों पर बुरा असर पड़ता है।
लोग आदतें नहीं बदल रहे थे: नगर निगम
नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि बार-बार समझाने के बावजूद लोग आदतें नहीं बदल रहे थे, इसलिए अब यह सख्त कदम उठाया गया है। अभियान के पहले ही दिन कई लोगों पर चालान लगाए गए, और कई जगहों पर लोगों ने इस पहल का स्वागत भी किया।
शिकायत के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी
निगम ने शिकायत के लिए व्हाट्सएप नंबर 9915762917 जारी किया है, जिस पर नागरिक कूड़ा फेंकने वालों की फोटो और वीडियो भेज सकते हैं। शिकायत भेजने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। नगर निगम ने साफ संदेश दिया है कि शहर को स्वच्छ और स्मार्ट बनाने के लिए नागरिकों को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। यह अभियान आने वाले दिनों में पूरे शहर में जारी रहेगा और नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होती रहेगी।

















