अनोखी शादी: हरियाणा में दूल्हे पुलिस कर्मचारी ने पेश की मिसाल, हर जगह हो रही तारीफ

1
SHARE

कैथल :

हरियाणा के कैथल जिले के राजौंद में ऐसी शादी हुई जिसकी हर जगह चर्चा हो रही है। दूल्हा पुलिस विभाग में कार्यरत है। उसने शगुन के तौर पर शादी में केवल ₹1 और एक नारियल लिया। दूल्हे के इस फैसले की हर जगह तारीफ हो रही है।

अरविंद ने कहा कि एक उच्च शिक्षित युवती से उसका विवाह होना ही उसके लिए सबसे बड़ा दहेज होगा। यह विवाह बड़ी ही सादगी से हुआ। नव विवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए पूर्व मंत्री रामपाल माजरा व कांग्रेस नेत्री श्वेता ढुल भी पहुंची। उन्होंने कहा कि अरविंद माजरा द्वारा बिना दहेज शादी समाज के लिए गर्व की बात होने के अलावा एक मिसाल बन गई है।