करनाल : करनाल जिले के चमार खेड़ा गांव के पास नहर में महिला का शव मिला जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि शव की हालत बेहद खराब है। शव सड़-गल चुका है और एक टांग गलकर शरीर से अलग हो चुकी है। महिला के शरीर पर तेजधार हथियार से वार किए गए हैं, जिससे जताया जा रहा है कि हत्या की गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकलवाया।
बताया जा रहा है कि सेवादार चमार खेड़ा के चरणजीत सिंह बाली नहर के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर नहर में तैरते एक शव पर पड़ी। उन्होंने तुरंत आसपास के लोगों को मौके पर बुलाया और शव को नहर के किनारे लगवाने का प्रयास किया। इसके बाद डायल-112 की टीम को सूचना दी गई। गोताखोर आशु मलिक की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला गया। 72 घंटे के भीतर पहचान नहीं हो पाती है, तो शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर दाह संस्कार करवा दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।

















