उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद अब मंडल में नशे के कारोबार पर प्रशासन नकेल कसने जा रही है. इसके लिए सहारनपुर पुलिस उप महानिरीक्षक अभिषेक सिंह के द्वारा ‘ऑपरेशन सवेरा’ की शुरुआत की गई है. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नशे के अवैध व्यापार में लिप्त अपराधियों पर सख्त कार्यवाही करते हुए, समाज को नशामुक्त और सुरक्षित बनाना है.
इसको लेकर सहारनपुर रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक अभिषेक सिंह ने मंडल के तीनों जिलों सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली के SSP को इस अभियान के तहत नशा कारोबारियों पर शिकंजा कसने के आदेश दिए हैं.
ऑपरेशन सवेरा का उद्देश्य
- ऑपरेशन सवेरा के अंतर्गत सहारनपुर के तीनों जनपदों में नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त अवैध नशे के मैन्यूफैक्चर्स, मध्यस्थ, सप्लायर्स तथा पैडलर्स के विरुद्ध अभियान चलाकर पुलिस कार्यवाही की जायेगी.
- नशे के अवैध कारोबार में लिप्त अपराधियों के नेटवर्क को ध्वस्त करने हेतु फॉरवर्ड तथा बैकवर्ड लिकेंजेज को टारगेट कर समाप्त करना.
- नशीले पदार्थो तथा नशीली दवाओं के माफिया के विरुद्ध सख्त विधिक कार्यवाही की जायेगी.
- नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त अपराधियों द्वारा अर्जित सम्पत्ति का जब्तीकरण किया जायेगा.
- सभी प्रकार के नशे के दुष्परिणामों के प्रति समाज में विशेषकर विद्यार्थियों मे जागरूकता पैदा करने के लिए जागरूकता अभियान चलाये जायेंगे.
- माननीय न्यायालय में NDPS ACT के अंतर्गत प्रचलित अभियोगों की समीक्षा कर इस प्रकार के अभियोगों में दोषी को सजा कराने हेतु ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी.
- अवैध ‘नशे के कारोबार’ के मुख्य किंगपिन के विरुद्ध PITNDPS कानून के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी.
- नशामुक्ति केन्द्रों का भ्रमण कर नशाग्रस्त उपाचाराधीन व्यक्तियों से नशामुक्ति केन्द्रों पर उपलब्ध सुविधाओं तथा समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी कर संबन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर नशाग्रस्त उपचाराधीन व्यक्तियों को राहत पहुंचाया जाएगा.
DIG ने क्या कहा?
पुलिस उप महानिरीक्षक अभिषेक सिंह का कहना है की ‘ऑपरेशन सवेरा’ न केवल अपराधियों पर सख्त कार्रवाई का संकल्प है, बल्कि समाज को नशे के जाल से मुक्त कर एक सुरक्षित और स्वस्थ भविष्य की ओर ले जाने की पहल है. सहारनपुर परिक्षेत्र पुलिस इस दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है.