गुड़गांव: हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने शनिवार को बंधवाड़ी स्थित कचरा प्रबंधन प्लांट का दौरा किया और प्लांट में चल रहे कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने नगर निगम अधिकारियों और कचरा प्रबंधन का कार्य कर रही एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की।
निकाय मंत्री ने अधिकारियों से प्लांट की कार्यप्रणाली, मशीनों की स्थिति और कचरे के प्रोसेसिंग की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बंधवाड़ी प्लांट क्षेत्र के कचरा प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और इसके कार्यों में किसी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सभी संबंधित एजेंसियों को समन्वय बनाकर कार्य करने और आने वाली चुनौतियों का समाधान प्राथमिकता से करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम जैसी महानगर की स्वच्छता छवि बनाए रखने के लिए कचरा प्रबंधन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और कचरा प्रसंस्करण तकनीक में अत्याधुनिक तरीकों का इस्तेमाल किया जाए।