वाहन चोरी गैंग का सरगना गिरफ्तार, 197 वारदातों का हुआ खुलासा

0
SHARE

गुड़गांव : वाहन चोरी गैंग के सरगना को गुड़गांव पुलिस ने अलवर राजस्थान से काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान राजस्थान निवासी सवाई माधोपुर विनोद के रूप में हुई है। विनोद पर चोरी सहित अन्य धाराओं के तहत 55 मुकदमें राजस्थान में दर्ज हैं। वहीं, मामले में पुलिस ने आरोपी के अन्य साथियों ऋषिकेश उर्फ ऋषि, राम प्रसाद उर्फ राजवीर, मांगीलाल को भी काबू कर लिया है।

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि विनोद ने गुड़गांव में पांच वारदातों को अंजाम दिया है। उसके खिलाफ राजस्थान में 55 मामले दर्ज हैं। वहीं, ऋषिकेश उर्फ ऋषि पर 85, राम प्रसाद उर्फ राजवीर पर 56 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, मांगीलाल पर एनडीपीएस का एक केस दर्ज है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी वारदात को अंजाम देने से पहले रेकी करते थे और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के जरिए गाड़ियों को स्टार्ट कर लेते थे। आरोपियों के पास से चोरी की पांच क्रेटा कार व एक बाइक बरामद की है।

पुलिस की मानें तो आरोपी विनोद को अदालत में पेश कर 7 दिन के रिमांड पर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें कि 27 मार्च को एक व्यक्ति ने सदर थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि 26 मार्च की रात को सेक्टर-38 से किसी ने उसकी कार चोरी कर ली। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त आरोपियों को काबू किया ह