पशु चिकित्सकों ने रात आठ से दस बजे तक बछड़े की अमरजेंसी सर्जरी कर बचाई जान

111
SHARE

भिवानी।

कृषि एवं पशु पालन मंत्री जेपी दलाल के निर्देश पर पशुपालन विभाग पशु चिकित्सा को लेकर पहले की अपेक्षा कहीं अधिक गंभीर हो गया है। पशु चिकित्सक रातभर अलर्ट रहते हैं और सूचना मिलते ही बीमार पशुओं का उपचार कर रहे हैं। इसी कड़ी में वेटरनरी पॉलीक्लिनिक में कार्यरत डा. सुभाष व राकेश कुमार ने मंगलवार देर रात सडक़ हादसे में गंभीर रूप से घायल गाय के बछड़े की एमरजेंसी सर्जरी कर जान बचाई ।
सर्जरी के बाद डॉ. सुभाष व राकेश कुमार ने बताया कि गत देर रात सूचना मिली एक गाय का बछड़ा सडक़ दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल अवस्था में वेटरनरी पॉलीक्लिनिक में लाया जा रहा है। सूचना मिलते ही डा. सुभाष व डा. राकेश कुमार तुंरत पॉलिक्लिनिक भिवानी पहुंचे। उन्होंने देखा कि बछड़ा अचेत अवस्था में था। बछड़े का गुदा गंभीर रूप से फटा हुआ था। उन्होंने बिना किसी देरी के बछड़े का उपचार शुरु किया। उपचार रात आठ बजे से साढ़े दस बजे तक करीब ढाई घंटे चला। गंभीरता के देखते हुए बछड़ा की सर्जरी कर फटे हुए हिस्से को सफलतापूर्वक सिल दिया गया। सर्जरी के बाद बछड़े की हालत में सुधार आया है।
इस बारे में पशु पालन विभाग के उप निदेशक डॉ. रविंद्र सहरावत व एसडीओ डा. प्रदीप ने बताया कि कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल के निर्देशानुसार विभाग पूरी तरह गंभीर है। पशुओं के उपचार के लिए पशु चिकित्सक दिन-रात अलर्ट रहते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी विकट परिस्थित में पशुपालकों के समक्ष उपचार हेतू समस्या नहीं आने दी जाएगी।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal