विज का हमला: अजय चौटाला युवाओं को उकसाने का काम कर रहे हैं

SHARE

अंबाला  : जेजेपी प्रमुख अजय सिंह चौटाला ने हाल ही में एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि शासकों को गाड़ी से खींच कर सड़कों पर दौड़ा कर पीटने का काम करना पड़ेगा और इनको देश छोड़ने पर मजबूर करना पड़ेगा, जिस पर पलटवार करते हुए हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि अजय चौटाला के बयान का यह मतलब लग रहा है कि उनको हिंदुस्तान के लोकतंत्र में विश्वास नहीं रहा उनको अपनी राजनीतिक पार्टी में भरोसा नहीं रहा। इसलिए युवाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं। उन्होंने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं कि उनके बस का कुछ नहीं रहा है अब और दूसरों को भड़का रहे हैं।

वहीं IPL में शाहरुख खान की टीम KKR के लिए बांग्लादेशी खिलाड़ियों को खरीदा गया है जिसको लेकर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बांग्लादेश जो कुछ हमारे साथ कर रहा है रोजाना हिंदुओं के साथ अत्याचार की खबरें आ रही है। ऐसे देश के साथ हमें किसी भी प्रकार का संबंध नहीं नहीं रखना चाहिए अगर कुछ लोगों ने वहां के खिलाड़ियों को खरीदा है इसका मतलब उनकी पैसे से मदद की है और यह बहुत गलत है।