ग्रामीणों ने एलईडी वैन से बड़ी गौर से सुना प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का संदेश

54
SHARE

भिवानी।

मंगलवार को गांव चांग और रूपगढ़ में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम आयोजित हुए। चांग कार्यक्रम  में आमजन के साथ-साथ दिव्यांगजन भी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए पहुंचे। रूपगढ़ में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ठा. विक्रम सिंह, निनान में भाजपा जिला प्रधान शंकर धूपड़ और चांग में कार्यक्रम के जिला सह कोर्डिनेटर रोहताश चौहान मुख्य रूप से शामिल हुए। इस दौरान नागरिकों को 2047 तक भारत को विकसित बनाने की संकल्प शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रमों के दौरान लोगों से सीधे रूप से जुड़े स्वास्थ्य विभाग, कल्याण विभाग, क्रीड, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, बागवानी विभाग, राजस्व विभाग, पंचायत विभाग सहित विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाई। कार्यक्रम में लोगों को उज्जवला योजना के बारे में बताया गया और पात्र महिलाओं के योजना के तहत कनेक्शन के लिए आवेदन लिए गए।

चांग से एचपी गैस सर्विस स्टेश्र से प्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल हुए। लोगों के बीपी और शूगर की जांच की गई। चांग में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भीम सिंह, कर्मचंद, मुकेश कुमार, नफे सिंह, रीटा, रीतू, जय किशन, शुभम और साहिल ने बताया कि गांव स्वास्थ्य विभाग की टीम आने से उनको चैक अप करवाने के लिए कहीं दूर नहीं जाना पड़ा और कोई पैसा नहीं लगा। इस दौरान लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई, बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं। इसी प्रकार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं को उनके कल्याण के लिए दी जा रही योजनाओं की जानकारी दी।
इसी प्रकार ट्राईसाईकिल पर कार्यक्रम में पहुंचे दिव्यांगजन औम प्रकाश ने बताया कि उनके परिवार पहचान पत्र से संबंधित समस्या थी, जिसका यहां पर समाधान हो गया है। बैसाखी के सहारे पहुंचे मनीराम ने बताया कि वे अपने भाई के साथ आए हैं और राशन कार्ड से संबंधित समस्या थी, विभाग ने समस्या को दूर करने के लिए संबंधित कागजात ले लिए हैं। इसका फायदा यह हुआ है कि उनको कहीं दूर कार्यालयों में नहीं जाना पड़ा।
बुजुर्गों ने बड़ी गौर से सुना प्रधानमंत्री का संदेश और देखी विकास की लघु फिल्म
कार्यक्रमों के दौरान एलईडी वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संदेश सुनाया गया। इसके साथ-साथ सरकार द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्य व योजनाओं पर आधारित लघु फिल्म दिखाई गई, जिसको  नागरिकों ने बड़ी गौर से सुना।
गांव रूपगढ़ में पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष ठा.विक्रम सिंह ने पात्र लोगों को उनके आयुष्मान कार्ड भेंट किए और कहा कि सरकार अंत्योदय की भावना के साथ योजनाएं लागू कर रही है। सरकार ने गरीब लोगों की चिंता को दूर किया है। गरीब लोगों की रखवाली सरकार है। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल गरीब लोगों के कल्याण के लिए वचनबद्ध हैं। वहीं दूसरी ओर झरवाई और निनाण में कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों की जानकारी दी गई और विकसित भारत की शपथ दिलाई गई। गांव निनाण पार्टी के जिलाध्यक्ष शंकर धूपड़ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और जिला महामंत्री हर्षवर्धन मान सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
रूपगढ़ में प्राचार्य रविंद्र वैध, सरपंच रवि कुमार व राजपाल नागर ने ठा. विक्रम सिंह का तथा चांग में ग्राम पंचायत सदस्यों ने रोहतास चौहान व गणमान्य नागरिकों का फूलमालाओं से स्वागत किया। गांव चांग में राजस्व अधिकारी राज कुमार, बीडीपीओ सोमबीर कादयान, तहसील कल्याण अधिकारी अश्विनी कुमार, प्राचार्या इंदू शर्मा, मुख्य अध्यापक जयबीर नाफरिया, प्रदीप कुमार, जगदीश फौजी, सतीश राजपाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal