जाखल : खंड के गांव चांदपुरा में गुरुवार में सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने गुरुद्वारे बाथ के पास सड़क किनारे नाली के पास ने एक नवजात बच्ची का शव पड़ा देखा। ली उन्होंने तुरंत इसकी सूचना जाखल पुलिस बैग को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी एका सुरेश कुमार पुलिस टीम सहित मौके पर कर पहुंचे। साथ ही डायल 112 की टीम भी सने मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेर लिया हुंच गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच बार कर रही है। शव को पुलिस ने अग्रोहा बात मैडीकल कालेज भेज दिया है जहां पंच पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए जींद से सीन ऑफ क्राइम टीम को बुलाया गया है ताकि मौके से साक्ष्य एकत्र किए जा सकें।
थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आसपास के सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज भी खंगाली जाएगी ताकि घटना का सुराग मिल सके। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ विकित्सक डा. राजेश क्रांति भी घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस टीम के साथ पूछताछ की।

















