भिवानी। जिला परिषद की चेयरपर्सन अनिता मलिक के नेतृत्व में वार्ड नंबर पांच के अंतर्गत आने वाले गांवों में करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया गया। गांव सांगा और मानहेरू में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान विभिन्न विकास कार्यों की आधारशिला रखी गई। शिलान्यास और उद्घाटन का कार्य जिला पार्षद प्रीति दीपक सांगा ने किया।
नौरंगाबाद में धर्मशाला निर्माण के लिए 21 लाख रुपये, बडाला में जोहड़ की सफाई व खुदाई के लिए 21 लाख रुपये, उमरावत में निर्धन चौपाल निर्माण के लिए 8 लाख रुपये, कायला में कम्युनिटी हॉल की चारदीवारी के लिए 15 लाख रुपये तथा प्रजापत समाज की टंकी के पास चारदीवारी निर्माण के लिए बजट निर्धारित किया गया। सड़क निर्माण के तहत सांगा से निनान तक 1.30 करोड़ रुपये, धारेडू से बडाला तक 95 लाख रुपये, मानहेरू से अजीतपुर फाटक तक 70 लाख रुपये और हल्का से मानहेरू सड़क तक 50 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा कोट गांव में स्कूल व ग्राउंड की चहारदीवारी के लिए 34 लाख रुपये तथा शहीद स्मारक में हॉल निर्माण के लिए 21 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
इसके साथ ही वार्ड में 367 सोलर लाइटें लगाने, सांगा बस स्टैंड पर शौचालय निर्माण तथा विभिन्न गांवों में पानी के टैंकरों की व्यवस्था भी की गई है। कार्यक्रम के दौरान चेयरपर्सन प्रतिनिधि जोगिंद्र मलिक, पार्षद प्रतिनिधि सतबीर सांगा, जिला पार्षद प्रीति दीपक सांगा और जिला पार्षद नरेंद्र चौहान मौजूद रहे।

















