Wednesday, November 5, 2025

फसल कटाई को लेकर पानीपत में हिंसक झड़प, किसानों पर हमला, तीन लोग घायल

SHARE

पानीपत। बापौली थाना क्षेत्र के गांव भलौर में पंचायत भूमि पर धान की फसल कटाई को लेकर एक गंभीर विवाद उत्पन्न हुआ। किसान सुमित शर्मा और गोबिंद ने लगभग तीन बीघे जमीन पर धान की खेती की थी।

जब वे अपने पिता पालेराम के साथ फसल की कटाई के लिए खेत पहुंचे, तभी वहां पांच-छह लोगों ने तेजधार हथियारों से लैस होकर उन पर हमला कर दिया।

आरोपितों ने सुमित, गोबिंद और पालेराम को धमकाते हुए कहा कि वे इस पंचायत भूमि पर खड़ी फसल काटेंगे। जब पालेराम ने अपने पुत्रों को बचाने का प्रयास किया तो उसे भी मारपीट का शिकार होना पड़ा। आसपास के खेतों में काम कर रहे अन्य किसानों ने बीच-बचाव कर उन्हें छुड़ाने का प्रयास किया।

इस घटना में तीनों किसान घायल हो गए और उन्हें पानीपत के अस्पताल में भर्ती कराया गया। बापौली थाना पुलिस को इस मामले की शिकायत दी गई है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि दोनों पक्षों के बीच पिछले दो वर्षों से पंचायत भूमि पर खेती को लेकर विवाद चल रहा है।