पंजाब में वोटिंग जारी, दोपहर 3 बजे तक 49.81 प्रतिशत हुआ मतदान- पढ़ें पल पल का अपडेट

93
SHARE

पंजाब।

पंजाब में सभी 23 जिलों की 117 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। जोकि शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, कुल 1304 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 2 करोड़ 14 लाख 99 हजार 804 मतदाता करेंगे। इनमें 1 करोड़ 12 लाख 98 हजार 81 पुरुष, 1 करोड़ 2 लाख 996 महिलाएं और 727 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। बता दें कि इस पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, अकाली दल-बसपा गठबंधन, भारतीय जनता पार्टी, पंजाब लोक कांग्रेस और शिअद संयुक्त गठबंधन के अलावा पंजाब के 22 किसान संगठनों के संयुक्त समाज मोर्चा के बीच टक्कर है।

पंजाब की सभी 117 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 49.81 प्रतिशत मतदान किस जिले मे कितने प्रतिशत हुआ मतदान 1-अमृतसर 30.23 प्रतिशत, 2-बरनाला 37.26 प्रतिशत, 3-बठिंडा 38.75 प्रतिशत, 4-फरीदकोट 35.83 प्रतिशत, 5-फतेहगढ़ साहिब 37.13 प्रतिशत, 6-फाजिल्का 40.59 प्रतिशत, 7-फिरोजपुर 37.97 प्रतिशत, 8-गुरदासपुर 35.76 प्रतिशत, 9-होशियारपुर 34.98 प्रतिशत, 10-जालंधर 29.70 प्रतिशत, 11-कपूरथला 34.32 प्रतिशत, 12-लुधियाना 29.58 प्रतिशत, 13-मानसा 38.95 प्रतिशत, 14-मोगा 29.55 प्रतिशत, 15-मालेरकोटला 39.78 प्रतिशत, 16-पठानकोट, 28.54 प्रतिशत, 17-पटियाला 38.61 प्रतिशत, 18-रोपड़ 37.41 प्रतिशत, 19-मोहाली 27.22 प्रतिशत, 20-संगरूर 37.91 प्रतिशत, 21-नवांशहर 34.86 प्रतिशत, 22-मुक्तसर 39.61 प्रतिशत, 23-तरनतारन 31.36 प्रतिशत हुआ मतदान।

पंजाब को लूटने वालों से हिसाब लेना है: भगवंत मान पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान की मां हरपाल कौर ने धूरी में कहा कि भगवान की कृपा से सभी उसे प्यार करते हैं। हमारे लिए वह पहले ही सीएम बन चुके हैं। लोग उन्हें प्यार करते हैं। वहीं भगवंत मान ने कहा कि युवाओं को रोज़गार देना है, उन्हें कनाडा जाने से रोकना है। खेती को पैरों पर खड़ा करना है। उद्योगों को वापस लाना है। ड्रग्स और माफिया राज ख़त्म करना है। जिन्होंने अब तक लूटा है उनसे हिसाब भी लेना है। हरसिमरत कौर के साथ इन नेताओं ने वोट डाला शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने प्रकाश सिंह बादल और हरसिमरत कौर के साथ में मुक्तसर में अपना वोट डाला।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal