यमुनानगरः हरियाणा के कई जिलों में इन दिनों भारी बारिश हो रही है. बारिश के कारण कई जगहों पर सड़कों के अलावा स्कूल परिसरों में पानी भर जाने के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. यमुनानगर जिले के कोट कलसिया स्कूल परिसर में भी पानी घुस जाने के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो गया है.
छतों से टपक रहा है पानीः हालत यह है की बच्चे स्कूल में जलभराव को देखकर वापस लौट रहे हैं. स्कूल के कमरों की छत टपक रही हैं. मजबूरी में अध्यापक बच्चों को बरामदे में बिठाकर पढ़ाई करा रहे हैं. स्कूल प्रिंसिपल ने तर्क दिया कि स्कूल के साथ लगती पुलिया ब्लॉक होने की वजह कई गांव का पानी स्कूल में जमा हो जा रहा है. उन्होंने माना कि बच्चों की पढ़ाई इससे बाधित हो रही है.
रुक रुक हो रही है बारिशः यमुनानगर जिले में रुक रुककर हो रही बारिश की वजह से कोर्ट कलसिया गांव के सरकारी स्कूल में पुलिया ब्लॉक होने की वजह से पानी घुस गया. स्कूल ग्राउंड में कई फीट पानी जमा हो गया है. सुबह जैसे ही बच्चों ने में जलभराव देखा, आधे स्कूली बच्चे वापस अपने घर लौट गए.
बारिश से छात्र परेशानः स्कूल की एक छात्रा वंशिका और तेजस्वी ने बताया कि स्कूल के ये हालात कई सालों से है. जब हम स्कूल आते हैं और पानी जमा हो जाता है. इससे हमारी ड्रेस खराब हो जाती है. हमारी पढ़ाई भी बाधित हो रही है. स्कूल के स्मार्ट बोर्ड भी पानी से भीग रहे हैं.
आधे बच्चे लौट जा रहे हैं घरः स्कूल के प्रिंसिपल बलबीर ने बताया कि स्कूल के साथ लगते पुलिया ब्लॉक होने की वजह से ऊपरी गांव का पानी स्कूल में जा पहुंचा है. यह समस्या लंबे समय से है. इसको लेकर हम कई बार सरपंच से भी मिल चुके हैं. लेकिन अभी तक समाधान का रास्ता नहीं निकला है. उन्होंने भी माना कि इससे बच्चों की पढ़ाई खराब हो रही है उन्होंने बताया कि हमारे स्कूल में 600 बच्चे पढ़ते हैं 300 स्कूल में जलभराव को देखकर वापस भी लौट गए वह इसके स्कूल में पढ़ने वाले अध्यापकों को भी परेशानी हो रही है.