गुड़गांव : अपराध शाखा सेक्टर-17 की टीम ने सूचना के आधार पर संगीन वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इन बदमाशों में एक पानी टैंकर माफिया सुनील उर्फ तोता है जिस पर 20 से भी ज्यादा संगीन वारदातों के मामले दर्ज हैं। आरोपियों को जब पुलिस ने काबू किया तो यह संगीन वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही दबोच लिया। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जा रहा है, जिनसे पूछताछ की जाएगी। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने अवैध हथियार बरामद किए हैं जिन्हें तोता ने एक लाख रुपये में खरीदे थे।
पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप की मानें तो अपराध शाखा सेक्टर-17 ने सूचना के आधार पर सेक्टर-37 थाना एरिया से आरोपियों को काबू किया जिनकी पहचान गांव धनवापुर निवासी सुनील उर्फ तोता, गांव लाखुवास निवासी संदीप व रोहित उर्फ कालिया के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 अवैध पिस्टल, एक देसी कट्टा व एक कार बरामद की है। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सुनील उर्फ तोता आदतन अपराधी है जिस पर लूटपाट, हथियार के बल पर मारपीट सहित अन्य वारदातों के करीब 20 मामले दर्ज हैं। अपने साथी से एक लाख रुपए में हथियार खरीदने के बाद आरोपी ने यह हथियार अपने साथी संदीप व रोहित को उपलब्ध कराए थे। यह लोग हथियार के बल पर लूटपाट की योजना को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे थे। आरोपियों ने गुड़गांव में मारपीट कर फिरौती मांगने की वारदात का भी खुलासा किया है।
वहीं, जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि आरोपी संदीप पर हत्या करने, धोखाधडी करने व शस्त्र अधिनियम के तहत कुल 4 केस दर्ज हैं। आरोपी रोहित पर मारपीट करने, हत्या करने के प्रयास, जान से मारने की धमकी, हत्या करने, मारपीट करने, धोखाधडी करने व शस्त्र अधिनियम के तहत पांच मामले अलग-अलग जिलों में दर्ज है। फिलहाल आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जा रहा है। रिमांड के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

















