उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के रामगढ़ताल का एक वीडियो इन दिनों खूब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक रामगढ़ताल के किनारे लगे रेलिंग को फांदकर तालाब के पास जाता है और वहां एक पेड़ के नीचे टॉयलेट करने लगता है. वीडियो में युवक हंसता हुआ दिखाई दे रहा है. युवक ने पहले तो अपने टॉयलेट करने का वीडियो बनवाया और फिर उसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर दिया.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है. वही दूसरी तरफ एक यूजर ने एक्स पर वीडियो को शेयर कर कार्यवाही की मांग की है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस इस मनबढ़ युवक की तलाश में जुट गई है. सीसीटीवी कैमरे से युवक और उसके कार की पहचान पुलिस कर रही है. वायरल वीडियो में युवक हाफ पेंट और टी-शर्ट पहने कार से उतरता है, और कार के अंदर बैठे लोगों से मजाक करने लगता है.
रामगढ़ताल में युवक ने किया पेशाब
इसके बाद वह रामगढ़ताल के किनारे लगे रेलिंग को पार कर तालाब के पास जाता है और वहां एक पेड़ की नीचे टॉयलेट करने लगता है. इतना ही नहीं वह अपनी इस करतूत का वीडियो अपने दोस्त से बनवा रहा था. जिसके बाद वीडियो में दिख रहे युवक ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर कैप्शन के साथ वीडियो पोस्ट कर दिया. पोस्ट करते हुए युवक ने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि अपने शहर को हरा-भरा और साफ रखिए. सूखे पौधों को पानी देने में मदद करिए.
एक्स यूजर ने की कार्रवाई की मांग
श्याम दुबे नाम के एक युवक ने अपने एक्स हैंडल पर वायरल वीडियो को शेयर करते हुए पुलिस और प्रशासन से कार्यवाही की मांग की है. उन्होंने अपने एक्स पर लिखा कि वीडियो में दिख रहा युवक बड़ा मनबढ़ किस्म का लग रहा हैं, जो कि मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट नौका विहार को सार्वजनिक रूप से गंदा करने में लग हैं. कार के नंबर के आधार पर युवक पर सख्त कार्रवाई की जाए. सोशल मीडिया के अन्य यूजर्स भी वायरल वीडियो पर अपनी आपत्ति दर्ज करवा रहे हैं.
नौका विहार में रोजाना आते हजारों पर्यटक
साथ ही खुले में गंदगी फैलाने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. आपको बता दें कि गोरखपुर के रामगढ़ताल स्थित नौका विहार पर रोजाना हजारों की संख्या में महिला और पुरुष अपने परिवार के साथ मनोरंजन करने के लिए आते हैं. यहां पर बाहर से टूरिस्ट भी घूमने के लिए आते हैं, इसलिए लोगों को इस जगह का मजाक उड़ाना सही नहीं लग रहा है. लोग इस वीडियो को लेकर काफी नाराजगी भी जता रहे हैं.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
एक्स हैंडल पर गोरखपुर पुलिस की मीडिया सेल ने कार्यवाही का आश्वासन देते हुए रामगढ़ताल थाने की पुलिस को इस बात की जानकारी दी है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी की मदद से युवक और उसकी कार की तलाश में जुट गई है. गोरखपुर के एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि गोरखपुर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक गलत काम करते दिखाई दे रहा है. पुलिस को अभी कोई तहरीर नहीं मिली है. पुलिस युवक की तलाश कर रही है. जल्द ही उस पर कार्रवाई की जाएगी.