चंडीगढ़ में 23 के बाद बदलेगा मौसम, यहां जानें 2 दिन के मौसम का हाल..

SHARE

चंडीगढ़ में लगारा गर्मी ने सितम जारी है। लगातार बढ़ रही उमस सिर्फ 41 डिग्री तापमान में भी 45 डिग्री के बराबर गर्मी का एहसास करवा रही है। वहीं, रात में पारा 30 डिग्री से नीचे नहीं आ रहा। हालांकि बीती दिन चंडीगढ़ में बारिश हुई थी, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली थी। (Chandigarh Weather)

मौसम के मौजूदा मिजाज अगले 2 दिनों तक ऐसा ही रहेगा और वीरवार तक हीट वेव चलती रहेगी। 23 मई के बाद मौसम कुछ हद तक बदलेगा और तेज हवाओं के साथ आने वाले बादल उमस भरे मौसम से राहत देंगे। (mausam news)

बता दें कि भारी उमस के साथ शहर के लोगों की मंगलवार की रात 29.5 डिग्री से ऊपर के तापमान के बीच बीती। इसके बाद बुधवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री था। वहीं, गर्मी में बिजली जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।