धर्मकांटा में वजन छल, संचालक और ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई

SHARE

गुड़गांव : सेक्टर-10ए थाना एरिया में धर्मकांटा से मिलीभगत कर स्क्रैप के वजन में कमी करके लाखों की हेराफेरी करने का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने धर्मकांटा संचालक और ड्राइवर पर केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में यूपी के सुल्तानपुर निवासी पंच बहादुर यादव ने बताया कि उसकी कंपनी ने गुडग़ांव में एनबीसीसी ग्रीन व्यू अपार्टमेंट्स के डेमोलिशन का काम ले रखा है। यहां से निकले आयरन स्क्रैप को ट्रकों में भरकर पंजाब भेजा जाता है। ट्रकों को द्वारका एक्सप्रेसवे पर श्री राम धर्मकांटा पर वजन करवाने भेजा जाता है। धर्मकांटा पर कम वजन दर्ज किया जाता था, जिससे अतिरिक्त स्क्रैप को ड्राइवर और धर्मकांटा संचालक मिलकर कहीं और बेच देते थे।

जब उन्हें इसका शक हुआ तो उन्होंने एक ट्रक में स्क्रैप लोड कराया और श्री राम धर्मकांटा पर भेज दिया। जहां उसका वेट पर मात्र 32,370 किलोग्राम दिखाया गया। लेकिन अन्य धर्मकांटा पर वेट कराया तो उसका वजन 34,390 किलोग्राम पाया गया। एक गाड़ी से ही करीब दो टन स्क्रैप हेराफेरी कर बेचा गया है। जबकि उनके यहां से 80 गाडिय़ां स्क्रैप की श्री राम धर्मकांटा पर वेट होकर जा चुकी हैं। इस तरह धर्मकांटा संचालक व ड्राईवर ने उनकी कंपनी को लाखों की चपत लगा दी है। पुलिस ने ट्रक चालक व धर्मकांटा संचालक पर केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।