पिहोवा: स्याल कोटी फार्म में रहने वाले असरफ खान नामक व्यक्ति ने दिमागी परेशानी के चलते फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। ए.एस.आई. देवेंद्र कुमार ने बताया कि वह सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया।
मृतक व्यक्ति के पिता उमेद खान निवासी बालसमंद हिसार ने बताया कि उसका बेटा जे.बी.टी. अध्यापक है जो पिछले कई दिनों से दिमागी तौर पर परेशान चल रहा था। गत 2 जुलाई को वह गांव से वापस स्याल कोटी फार्म आया था। उसकी पत्नी द्वारा बार-बार फोन करने पर बेटा फोन नहीं उठा रहा था। जब उसकी पुत्रवधू ने पड़ोस में फोन कर पति से बात करवाने बारे बोला तो उन्होंने देखा कि असरफ खान का शव पंखे से लटका हुआ था। देखने में प्रतीत होता था कि उसने करीब 1-2 दिन पहले अपनी जीवन लीला समाप्त की हो।
उमेद खान के अनुसार उसके बेटे ने यह कदम दिमागी तौर पर चल रही परेशानी के चलते उठाया है। पुलिस ने इस संदर्भ में उमेद खान के बयान पर इत्तेफाकिया रिपोर्ट दर्ज कर शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दियाष