जो चीज हमारे पास थी, वह अब चली गई… विनय नरवाल की श्रद्धांजलि सभा में बोले दादा

SHARE

करनालः जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए विनय नरवाल की आज श्रद्धांजलि सभा है। विनय को बचपन में अपने कंधों पर बैठाकर घुमाने वाले दादा हवा सिंह ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी और सलूट किया। इसके साथ विनय नरवाल को पत्नी हिमांशी, पिता राजेश, मां और बहन सृष्टि के साथ श्रद्धांजलि दी।

दादा हवा सिह ने कहा कि अब कहने के लिए कोई शब्द नहीं रहे, जो चीज हमारे पास थी, वह अब चली गई। दादा ने कहा कि विनय अमर है। विनय शहीद हो गया। इसके लिए हमें खुशी है। विनय हमारे लिए अमर है।

उन्होंने कहा कि विनय की यादकर आंखों में आंसू बार-बार आते हैं। देश के नाम विनय नरवाल के दादा ने संदेश देते हुए कहा कि अपने बच्चों को भी लोग सेना में भेजे और देश की सेवा करें। यही हमारा उद्देश्य भारत माता की जय, अभी ज्यादा कुछ नहीं बोल सकते।