जींद: हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा उस समय पत्रकार के सवाल पर तिलमिला उठे, जब उनसे जुलाना क्षेत्र में बारिश से फसलों के नुकसान और जलभराव के मुद्दे पर जवाब मांगा गया। मिड्ढा ने तपाक से कहा, “जुलाना मेरा क्षेत्र नहीं है, वैसे इस बार पहले से कम गांवों में जलभराव है।”पत्रकार ने जब चुटकी लेते हुए कहा, “आप तो पूरे हरियाणा के डिप्टी स्पीकर हैं, सिर्फ जींद के नहीं,” तो मिड्ढा का पारा चढ़ गया। उन्होंने तंज कसते हुए जवाब दिया, “आप भी हरियाणा में रहते हैं, आपके पास तो पूरे हरियाणा की खबरें हैं। अब क्या, कल को कर्नाटक का सवाल पूछोगे?”
यह तीखी नोकझोंक जींद नगर परिषद में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान हुई, डॉ. कृष्ण मिड्ढा जींद विधानसभा से विधायक हैं और हरियाणा विधानसभा में डिप्टी स्पीकर के पद पर है। उनके इस जवाब ने स्थानीय लोगों के बीच हलचल मचा दी है, क्योंकि जलभराव और फसलों का नुकसान हरियाणा के कई इलाकों में सिरदर्द बना हुआ है। किसान प्रशासन से इस समस्या के समाधान की मांग कर रहे हैं, लेकिन यह विवाद अब चर्चा का नया मसाला बन गया है।