डिस्काउंट नहीं दिया तो नशे में ठेके में घुसा दी कार, एक घायल, दूसरा बाल-बाल बचा

SHARE

गुड़गांव:  बीयर पर डिस्काउंट न देना शराब ठेके के कर्मचारियों को भारी पड़ गया। नशे में धुत होकर कैब ड्राइवर ने पहले ठेके में हंगामा किया और फिर अपनी कैब को सीधे ठेके में चढ़ा दिया। इस घटना में जहां सिक्योरिटी गार्ड बाल-बाल बच गया तो वहीं, ठेके में काम कर रहा एक कर्मचारी बुरी तरह से जख्मी हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर आई जिसने कैब ड्राइवर को काबू कर लिया। पुलिस की मानें तो दोनों पक्षों का आपस में समझौता हो गया जिसके कारण कोई भी केस दर्ज नहीं किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, सेक्टर-48 में श्याम वाइन शॉप के नाम से शराब का ठेका है। इस ठेके पर कल एक कैब ड्राइवर अपने साथी के साथ बीयर लेने के लिए आया था। बीयर पर ठेके के कर्मचारियों ने उसे कोई डिस्काउंट नहीं दिया। ठेके के सेल्समैन श्रीराम ने बताया कि कैब ड्राइवर ने यहां से तीन बीयर खरीदी और अपनी कैब में जाकर बैठ गया। कैब में बीयर पीने के बाद वह वापस ठेके में आया और बोलने लगा कि वह जाट है और उसे बीयर पर डिस्काउंट चाहिए था, लेकिन उन्होंने डिस्काउंट नहीं दिया। काफी देर तक बहसबाजी करने के बाद ठेके के कर्मचारियों ने उसे बाहर निकाल दिया।

आरोप है कि इसके बाद कैब ड्राइवर ने अपनी गाड़ी को सीधे ठेके में घुसा दिया जिसके कारण न केवल यहां शीशा टूट गया बल्कि गेट के पास बैठा सिक्योरिटी गार्ड बाल बाल बच गया। इस दौरान ठेके का एक अन्य कर्मचारी नीरज को कांच लग गया जिसके कारण उसके हाथ से खून की धार बहने लगी। इस घटना की सूचना पुलिस को देते हुए नीरज को अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज किया गया। ठेका संचालन सुनील की मानें तो मामले में उनकी तरफ से कैब ड्राइवर से समझौता कर लिया गया और पुलिस से कोई कार्रवाई न करने का निवेदन किया है।