तीन महीने की मांगी सैलरी तो मालिक ने लगाया मुर्गा चोरी का आरोप, कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा

SHARE

उत्तर प्रदेश के मेरठ से सोमवार को एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मुर्गा कारोबारी ने अपने दो कर्मचारियों से बर्बरता की. मुर्गा कारोबारी ने अपने दोनों कर्मचारियों को बंधक बनाया और बेल्ट से बेरहमी से उनकी पिटाई कर दी. मामला लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. कारोबारी द्वारा कर्मचारियों को बंधक बनाकर पीटने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

आरोपी मुर्गा कारोबारी का नाम शान कुरैशी है. आरोपी लिसाड़ी गेट क्षेत्र की एक कॉलोनी का रहने वाला है. अपने जिन कर्मचारियों की उसने कमरे में बंद करके पिटाई की उनका नाम साजिद और समीर है. जानकारी के अनुसार, पीड़ित कर्मचारी आरोपी मुर्गा कारोबारी से अपनी तीन महीने की सैलरी की मांग कर रहे थे. इसी दौरान कारोबारी ने उन पर मुर्गा चोरी का आरोप लगा दिया.

एक युवक ने फोन में कैद की घटना

इसके बाद आरोपी ने जमकर अपने दोनों कर्मचारियों की पिटाई की. घटना का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, उसमें आरोपी कमरे में दोनों कर्मचारियों को बेल्ट से मारते हुए दिख रहा है. वीडियो में कमरे में एक अन्य युवक भी बैठा दिख रहा है. उसने ही ये पूरी घटना अपने मोबाइल फोन में कैद कर ली और फिर इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. फिर घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

एक्शन में पुलिस कर रही पीड़ितों की तलाश

सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आई और उसने पीड़ितों की तलाश शुरू की. पुलिस इस मामले की जांच वीडियो के आधार पर कर रही है.पुलिस ने बताया कि पीड़ितों की पहचान हो जाने के बाद आरोपी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया पर वीडियो देखने के बाद लोगों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी नाराजगी जताई है. वहीं इस मामले की इलाके के लोगों के बीच खूब चर्चा हो रही है.