साइड लेने के लिए गाड़ी का हॉर्न बजाया तो बीच सड़क पर पीटा

SHARE

गुड़गांव: अगर आप भी साइड लेने के लिए गाड़ी का हॉर्न बजाते हो तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि कोई सिरफिरा हॉर्न बजाने पर आपकी पिटाई कर दे। ऐसा ही एक मामला ग्वाल पहाड़ी चौकी पुलिस ने दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस को दी शिकायत में इटावा उत्तर प्रदेश के रहने वाले अभिषेक कुमार ने बताया कि वह फिलहाल सेक्टर-52 वजीराबाद में रह रहे हैं। 23 अप्रैल को वह अपनी कार से फरीदाबाद से कंपनी का स्टाफ लेकर गुड़गांव जा रहे थे। दोपहर करीब पौने 1 बजे उन्होंने घाटा मोड़ के पास पहुंचे तो उन्होंने अपने आगे चल रही गाड़ी को हॉर्न दिया और आगे निकलने का प्रयास किया, लेकिन हॉर्न सुनते ही कार चालक ने अपनी गाड़ी उनकी गाड़ी के आगे अड़ा दी और उनसे गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर कार सवार दो युवकों ने उनके साथ मारपीट की।

इसके बाद वह दोनों युवक अपनी गाड़ी से उनकी गाड़ी के आगे चलने लगे। अभिषेक ने बताया कि उनसे बचने के लिए उसने गाड़ी को साइड में खड़ा कर दिया, लेकिन यह बात भी उन युवकों को नागवार गुजरी और उन्होंने दोबारा से अभिषेक के साथ मारपीट शुरू कर दी। वारदात के बाद आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।