गुड़गांव: गुड़गांव में रहने वाली एक युवती को उस वक्त शर्मसार होना पड़ा जब उसके परिचितों को इंस्टाग्राम आईडी से अश्लील मैसेज जाने लगे। युवती को जब परिचितों ने इस बारे में जानकारी दी तो उसने गुड़गांव पुलिस से सहायता मांगी। फिलहाल गुड़गांव पुलिस की साइबर ईस्ट थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-51 की रहने वाली युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पांच सितंबर को उन्हें परिचितों ने फोन करके बताया कि उसकी इंस्टाग्राम आईडी से अश्लील मैसेज आया है। इस पर युवती ने पहले तो अपनी आइडी से किसी भी प्रकार का मैसेज जाने से इंकार किया, लेकिन जब एक के बाद एक रिश्तेदारों और परिचितों ने उसे इसके बारे में जानकारी दी और स्क्रीनशॉट भेजे तो युवती को पता लगा कि किसी ने उसकी फोटो का इस्तेमाल कर इंस्टाग्राम पर उसके नाम से फर्जी आईडी तैयार कर ली है। इस व्यक्ति ने उनके परिचितों और रिश्तेदारों को अश्लील मैसेज भेजने के साथ ही उन्हें धमकी भी दी।
युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी की इस हरकत से उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची और उन्हें मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ा। मामले में उन्होंने साइबर थाना ईस्ट पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 319 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी ने बताया कि इस मामले फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाने वाले अपराधी का पता लगाने की कोशिश कर रही है। साइबर सेल सोशल मीडिया कंपनी से संपर्क कर आरोपी की जानकारी जुटाने में लगी है।