कांवड़ लेने जाने से रोका तो किशोर ने उठा लिया खौफनाक कदम, परिवार सदमे में…

SHARE

फरीदाबाद : फरीदाबाद के एसजीएम नगर एरिया में रहने वाले 17 साल के किशोर के आत्महत्या कर ली। इसके पीछे वजह मां ने कांवड़ लेने जाने से मना किया था। गुस्से में किशोर ने ये कदम उठा लिया। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि किशोर के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार को सौंप दिया गया है।

जानकारी के अनुसार मृतक 17 साल का हितेश दसवीं कक्षा का छात्र था। उसका परिवार बंधवाड़ी गांव से है। मृतक हितेश के अलावा उसका बड़ा भाई और माता-पिता घर में हैं। हितेश दोस्तों के साथ कांवड़ लेने जाना चाहता था लेकिन मां ने इसके लिए साफ इंकार कर दिया। मां के मना करने के बाद हितेश काफी परेशान हो गया। इसी वजह से सोमवार को डेयरी में लगे पंखे के सहारे फंदा लगाकर जान दे दी। किशोर की मौत के चलते परिवार सदमे में है।