समस्याओं को जानने के लिए जब पैदल ही MG रोड पर निकल पड़े निगम कमिश्नर

SHARE

गुड़गांव: नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने आज एमजी रोड मेट्रो स्टेशन से सिकंदरपुर तथा सिकंदरपुर से एमजी रोड मेट्रो स्टेशन तक पैदल चलकर क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का उद्देश्य क्षेत्र की वास्तविक समस्याओं का स्वयं अनुभव करना तथा विकास कार्यों और सफाई व्यवस्था की जमीनी हकीकत को समझना था।

निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने पैदल चलकर फुटपाथ, सडक़ किनारे की साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट्स, जल निकासी व्यवस्था, सीएंडडी वेस्ट, अतिक्रमण और यातायात से जुड़ी समस्याओं का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए और जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान के आदेश दिए।

उक्त कथन उस समय और भी सार्थक हो जाता है जब कोई प्रशासक केवल कार्यालय की फाइलों और रिपोर्ट्स तक सीमित न रहकर स्वयं फील्ड में जाकर वस्तुस्थिति का निरीक्षण करता है। गुड़गांव जैसे तेज़ी से विकसित हो रहे शहर में जमीनी हकीकत को समझना और तदनुसार निर्णय लेना प्रशासनिक दक्षता की पहचान है। स्थानीय नागरिकों ने कहा कि निगमायुक्त का यह कदम न केवल आम नागरिकों के प्रति उनकी जवाबदेही को दर्शाता है, बल्कि अन्य अधिकारियों के लिए भी एक उदाहरण प्रस्तुत करता है। जब प्रशासन आम जनता की तरह चलकर उनकी समस्याओं को देखेगा, तभी वास्तविक सुधार की संभावना बनती है।

इस मौके पर अतिरिक्त निगमायुक्त यश जालुका, संयुक्त आयुक्त अखिलेश कुमार यादव, निगम पार्षद कुणाल यादव, जोनल टैक्सेशन अधिकारी राजेश यादव, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक देवेन्द्र बिश्नोई व हर्ष चावला सहित आसपास की सोसायटियों के नागरिक उपस्थित थे।