उत्तर प्रदेश के हाथरस से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने बुजुर्ग की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि उसने खाने के लिए रोटी मांगी थी जो उसे नहीं दी गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. हत्या का पूरा मामला जिले के चंदपा कोतवाली क्षेत्र के केवलगढ़ी गांव का है.
मृतक की पहचान डोरी लाल उपाध्याय (75) के रूप में हुई है. आरोपी युवक का नाम किशनपाल कश्यप है. हत्या का ये मामला 12 सितंबर की रात का है. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में हत्या की बात कुबूल की. साथ ही बताया कि उसने 10वीं तक पढ़ाई की है. उसके दो भाई हैं, एक प्राइवेट स्कूल में टीचर है. दूसरा राज मिस्त्री है. वो डोरी लाल उपाध्याय की खेत की रखवाली करता था.
भाला उठाया और कर दी हत्या
आरोपी ने बताया कि खेत की रखवाली के बदले डोरी लाल उपाध्याय उसे रोटी खिलाते थे. 12 तारीख को वो खेत में था. फिर कुछ देर बाद वो डोरी लाल उपाध्याय के पास गया और उनसे कहा कि वो उसे खाना दे दें, लेकिन डोरी लाल उस पर चोरी का आरोप लगाकर उसे डांटने और गालियां देने लगें. इस पर उसको गुस्सा आ गया. फिर उसने खेत में ही पड़ा भाला उठाया और डोरी लाल की हत्या कर दी. फिर मौके से भाग गया.
13 सितंबर को डोरी लाल का शव खेत में खून से लथपथ मिला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमार्टम में धारदार हथियार से हत्या की बात सामने आई. इसके बाद पुलिस ने अज्ञात हत्यारे के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की. फिर हत्यारोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया.
मामले में पुलिस ने क्या बताया?
इस पूरे मामले में एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि इस हत्याकांड के खुुलासे के लिए तीनों का गठन किया गया था. इन तीनों टीमें ने अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में काम किया. एंटी थेफ्ट और सर्विलांस टीम भी मामले में लगी हुई थी. आरोपी को जेल भेज दिया गया है. उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल भाला भी बरामद कर लिया गया है.