हरियाणा के गुरुग्राम में नगर निगम की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बसई एंकलेव स्थित इंटरनेशनल दिल्ली पब्लिक स्कूल (IDPS) के भवन को सील कर दिया है। यह कार्रवाई सोमवार को नगर निगम के सहायक अभियंता आरके मोंगिया और कनिष्ठ अभियंता हरिओम की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में की।
जानकारी के मुताबिक, इस भवन को पहले 18 जून को भी सील किया गया था, लेकिन भवन मालिकों ने नियमों की अवहेलना करते हुए सील तोड़ दी थी। इसके बाद नगर निगम ने मामले की शिकायत करते हुए थाने में FIR दर्ज कराई और दोबारा सीलिंग प्रक्रिया शुरू की।
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि उक्त भवन बिना किसी स्वीकृति के बनाया गया था। बार-बार नोटिस जारी करने के बावजूद भवन मालिकों ने कोई जवाब नहीं दिया और आवश्यक अनुमति भी प्राप्त नहीं की। नियमों की लगातार अवहेलना के चलते निगम ने यह सख्त कदम उठाया है।
अधिकारी यह भी स्पष्ट कर रहे हैं कि यदि भविष्य में इस तरह के उल्लंघन दोबारा होते हैं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे शहर में निर्माण कार्यों की कड़ी निगरानी करें ताकि अनियंत्रित निर्माण गतिविधियों को रोका जा सके।