खेल-खेल में 8 वर्षीय बच्ची के गले में फंसा फंदा, परिजन संभाल पाते…तब तक निकल गई जान

SHARE

झज्जर : झज्जर के एक गांव में चुन्नी के साथ झूला बना कर खेल रही एक मासूम की अचानक बने फंदे के लगने से दम घुटने के कारण मौत हो गई। मृतका 8 साल की थी और चौथी क्लास में पढ़ती थी। जब तक परिजन उसे संभाल पाते तब तक मासूम दम तोड़ चुकी थी। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवाया। रविवार को मृतक मासूम के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया।

इस मामले में परिजनों के बयान पर पुलिस ने इतफाकिया हादसे की कार्यवाहीं की है। मामला झज्जर के गांव बरहाना का बताया गया है। मासूम के पड़ौस के ही ताऊ ने बताया कि उनके पड़ौस की 8 साल की योगिता पुत्री विनोद कुमार बीती शाम अपने घर में ही जमीन से पांच फुट ऊंची खुट्टी पर झूला बनाकर खेल रही थी।

उसी दौरान खेल-खेल में इसी खूट्टी पर अचानक उसी चुन्नी से फांसी का फंदा लग गया और अचानक लगे फंदे से दम घुटने के कारण याेगिता की मौत हो गई। पता यह भी चला है कि मृ़तक मासूम की मां की भी जब योगिता एक साल की थी तब अचानक बीमारी के चलते मौत हो गई थी। रविवार को योगिता के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया।